प्रभात फेरी निकालकर मनाया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। दिगंबर जैन मंदिर आनंदपुरी में जैन ध्वज लिए इंद्र, इंद्राणीयों द्वारा  प्रभात फेरी निकाली गई। भगवान महावीर के नारों से जयघोष करते हुए सभी भक्तगण चल रहे थे। प्रभात फेरी जैन नगर, रेलवे रोड, शांति नगर होते हुए आनंदपुरी मंदिर वापस पहुंची। मंदिर पहुंचकर भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान किया गया। शांति धारा का सौभाग्य सुनील जैन प्रवक्ता एवं सचिन जैन को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात देव शास्त्र गुरु की तथा भगवान महावीर की पूजा की गई। वर्धमान स्तोत्र के 64 अर्थ मांडले पर चढ़ाए गए। शाम के समय सामूहिक आरती की गई। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर पालकी को सभी ने झुलाया। इस मौके पर अरुण जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, अनंत वीर जैन, सत्येंद्र जैन, विजय कुमार जैन आदि रहें। दूसरी ओर, जैन नगर में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया। एसएस जैन सभा द्वारा आयोजन किया गया। संचालन कवि सौरभ जैन सुमन ने किया, इस दौरान रसिक गुप्ता दिल्ली, मोहन मुंतजिर हल्द्वानी, विनोद पॉल दिल्ली, डा. नंदिनी तिवारी नैनी रायपुर, मुस्कान शर्मा गाजियाबाद ने कवि सम्मेलन में कविताएं प्रस्तुत कीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें