महोबा। जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज क्षेत्रअन्तर्गत एक दुस्साहसिक घटना घटित हुयी,जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में पूरे जिले की नाकाबन्दी करते हुये सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस सघन चेकिंग का उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कोई घटना न हो तथा इसके माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा स्थानीय लोगो में यह विश्वास दिलाना था कि जनपदीय पुलिस प्रशासन उनके साथ उनके सहयोग में सदैव तत्पर है।
सघन चेकिंग के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों तथा अन्य ऐसे सभी वाहन जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हों उनकी चेकिंग की गयी प्रमुख रुप से बिना नंबर प्लेट, टेंपर्ड नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे हुए वाहनों की सघन चेकिंग की गयी । पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा इसके लिये प्रत्येक चौकी इंचार्ज एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये गये थे कि किसी भी संभावित अपराध या किसी अन्य मामले से जुड़ा होने की स्थिति में वाहन चालकों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा स्वयं जनपद के बार्डर, महत्वपूर्ण एन्ट्री प्वाइंट्स, एक्सप्रेस वे, बैरियर इत्यादि विभिन्न स्थानों भ्रमणशील रही जिनके द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों में जाकर सघन चेकिंग अभियान का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सघन चकिंग अभियान चलाया गया ।