ससुराल जा रहे युवक से मारपीट, बदमाशों ने छीना रुपए व मोबाइल

भास्कर

महराजगंज। जिले के पनियरा में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतगुर के दादी टोले के बाजार वाले रोड के पास सोमवार की रात ससुराल अपने बीमार पत्नी के इलाज के लिए जा रहे एक युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर उससे 65 हजार नकदी, मोबाइल व सोने की चैन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

बता दें कि थाना कोतवाली के ग्राम पंचायत करमहां के भिक्खपुर टोला निवासी नीरज की तहरीर के अनुसार उसकी ससुराल ग्राम पंचायत सतगुर के जगेसर टोले पर उसकी ससुराल है। उसकी पत्नी मायके में है और बीमार है। वह शाम सात बजे पत्नी के इलाज के लिए अपने एक मित्र के साथ 65 हजार रुपए लेकर जा रहा था।

अभी वे सतगुर के दादी टोला बाजार रोड पर पहुंचे कि छः लोगों ने रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी से उसकी पिटाई करने लगे। उसके मित्र ने विरोध किया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। उसके पास मौजूद 65 हजार रुपए, वीवो मोबाइल व उसके गले की चैन लेकर जान से मार देने की धमकी देते हुए उक्त लोग भाग गये। उसने घटना की नामजद तहरीर थाने पर दी है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। लूट की घटना फर्जी है। जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन