इलाहाबाद )। सेवानिवृत्त दारोगा की हत्या मामले में शिवकुटी पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। अभी भी दो अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
पकड़ा गया मुख्य आरोपी आरोपी जुनैद कमाल उर्फ जुन्ना निवासी सिलाखाना थाना शिवकुटी है। हालांकि हत्याकाण्ड में शामिल नामजद आरोपी जावेद और नईम पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगतार दबिश दे रही हैं।
बता दें कि वारदात के दूसरे दिन मो. यूसुफ पुत्र जुनैद कमाल उर्फ जुन्ना निवासी सिलाखाना थाना शिवकुटी और शेबू, राजिक, हिना पुत्री जुनैद, मेहदी पुत्री जुनैद, साना पत्नी जुनैद कमाल एवं पड़ोसी इब्ने पुत्र विल्लू निवासी उपरोक्त को जेल भेजा दिया गया था। जिसमें से चार लोग जमानत पर रिहा कर दिये गये।
गौरतलब है कि तीन सित्मबर की सुबह सेवानिवृत्त दारोगा अब्दुल समद (70 वर्ष) पुत्र स्व. दोस्त मोहम्मद इलाहाबाद की जमीन की रंजिश में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी जुनैद कमाल उर्फ जुन्ना व उसके परिवार के लोगों ने लाठी-सरिया से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। अब्दुल समद को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी सोमवार की शाम को ही मौत हो गई थी।