मैनपुरी : आखिर कौन हैं अनाज आढ़ती के हत्यारे, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कुरावली/मैनपुरी। थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व हुए अनाज आढ़ती हत्याकांड का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन हत्यारा कौन है ये पांच दिन बाद भी रहस्य बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। जिनसे पूछताछ तो चल रही है लेकिन हत्या की तह में जाने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। हत्या का मामला अभी तक रहस्य बना हुआ है।

पुत्र शोभाराम की गोली मारकर हत्या

ज्ञात हो कि 23 मार्च की रात्रि थाना बिछवां क्षेत्र के गांव नगला हरिकेश निवासी 23 बर्षीय अनाज आढ़ती मोहित यादव पुत्र शोभाराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका शव कुरावली- मैनपुरी रोड स्थित गांव नरायनपुर के केशवलाल माथुर इंटर काॅलेज के पास खाली पड़े मैदान में मिला था। इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिवारीजनों ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था।

पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान

मोहित हत्याकांड को हुए छह दिन हो चुके है। लेकिन मोहित की हत्या किसने की इसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है। हत्याकांड के छह दिन बाद भी खुलासा न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। जब कि परिजन भी पुलिस की लापरवाही बता रहे है।

पुलिस का दावा, जल्द करेगें हत्याकांड का खुलासा

हत्याकांड मामले में मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने सिंकी पुत्र सर्वेश निवासी नगला हरिकेशी तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने घटना के बाद ही सिंकी को हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस इस आरोपी को निर्दाेष मान नहीं है। पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे कोई और वजह है। इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि पुलिस को सुराग मिले हैं। बहुत जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें