मैनपुरी : जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 14 मार्च को फिर बजेगी शहनाई

फाइल फोटो
  • नुमाइश पंडाल में 101 जोड़े एक दूसरे का हाथ थामेगें

मैनपुरी। मैनपुरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष के अंत में एक बार और शहनाई बजेगी। नुमाइश पंडाल में आगामी 14 मार्च को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 101 जोड़े एक दूजे का हाथ थामेंगे। इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों में समाज कल्याण विभाग जुट गया है। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष के समापन से ठीक पहले प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 14 मार्च का समय निर्धारित किया गया है। इस दिन नुमाइश पंडाल में 101 जोड़ों के विवाह का प्रशासन ने लक्ष्य रखा है।

जिला भर से जोड़ों का सामूहिक विवाह के लिए चयन किया जा रहा है। एसडीएम पात्रों का सत्यापन करने में जुटे हैं। इससे पूर्व 20 जनवरी को नुमाइश पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में 101 जोड़ों का विवाह कराया गया था। एक बार फिर सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है। नुमाइश पंडाल में तैयारियों से लेकर आयोजन के कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 इंद्रा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

एक जोड़े पर खर्च किए जाएगे 51 हजार रुपए
सामूहिक विवाह समारोह में एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 इंद्रा सिंह ने बताया कि 35 हजार रुपये सीधे वधू के खाते में भेजे जाएंगे। दस हजार रुपये का सामान और छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...