प्रदेश में मैनपुरी जनपद को मिला प्रथम स्थान : जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह

भास्कर  समाचार सेवा

मैनपुरी । जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों, मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, प्रदेश के कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 100 प्रतिशत अंक लेकर जनपद ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उन्होने प्रदेश में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जनपद की प्रशासनिक टीम को बधाई दी हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि जनपद जहां माह गत् माह में 25वें स्थान पर था वहीं अब मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों का आव्हान करते हुये कहा कि संचालित योजनाओं, विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कड़ी मेहनत करें ताकि जनपद प्रदेश में शीर्ष पर बना रहे।  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में उ. प्र. कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की माह फरवरी महीने की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के विकास एजेंडा कार्यक्रम में जनपद ने प्रथम रैंकिंग हासिल की है, आगरा मंडल में भी जनपद प्रथम स्थान पर है, वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे वर्ष जनपद प्रदेश में टॉप-05 स्थान पर रहा है।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले