मैनपुरी। जिला एवं सत्र न्यायालय दीवानी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने किया। विद्युत चोरी के मुकद्दमों की सुनवाई अपर जिला जज स्पेशल जज ईसी एक्ट पूनम राजपूत की न्यायालय में की गई। जिनमें विद्युत चोरी मुकदमा लिखे जाने के बाद आरोपियों द्वारा विद्युत चोरी में राजस्व एवं समन शुल्क जमा करने के बाद संबंधित थाना द्वारा अंतिम रिपोर्ट एफआर लगाकर न्यायालय में भेजी गई।
जिनमें न्यायाधीश द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मंगाई गई आख्या के आधार पर 486 केसों का निस्तारण किया। जिनमें प्रथम खंड के 86 केस तथा खंड द्वितीय के 125 केस तथा खंड तृतीय के 275 केस शामिल हैं तथा स्पेशल ट्रायल केसों को भी सुना गया।
जिन केसों का जुर्माना विद्युत विभाग में जमा कर दिया है उनकी आख्या विधुत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा मंगाए जाने के बाद उन केसों को समाप्त करने के लिए कोई आपत्ति न किये जाने पर अपर जिला जज स्पेशल जज ईसी एक्ट पूनम राजपूत द्वारा 17 केसों को समाप्त किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मागेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता तथा विशाल मिश्रा के अलावा कोर्ट क्लर्क धर्मेंद्र यादव, हरपाल सिंह, सुरेश चंद यादव, चन्द्रहास यादव ने उपस्थित होकर केस निस्तारित कराए जाने में सहयोग किया।