मैनपुरी : मांगो को लेकर विद्युतकर्मियों का धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

मैनपुरी। शहर के पॉवर हाउस स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में संघर्ष समिति के बैनरतले अवर अभियंताओं व कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने ऊर्जा विभाग के प्रबंधन द्वारा जारी प्रेसनोट को झूठ का पुलंदा बताते हुए चेतावनी दी है कि एस्मा एवं पुलिसबल के जरिए आंदोलन को दबाए जाने की कोशिश हुई तो उसके गंभीर परिणाम होंगे।

संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईआरपी प्रणाली खरीद एवं बिजली क्रय करने में उच्चस्तर पर बड़े पैमाने का भ्रष्टाचार हुआ है। जिसपर पर्दा डालने के लिए प्रबंधन कर्मचारी संगठनों के शांतिपूर्ण आंदोलन को अलौकतांत्रित ढंग से दमन करने की कोशिश की जा रही है।

कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अरबों रुपयों के इस घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए और घोटाले के दोषी शीर्ष प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें