किशनी/मैनपुरी। जिले में लोकसभा उपचुनाव के लिए आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो पाए इसके लिए प्रशासन द्वारा हर रोज बूथों पर जाकर निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
एसडीएम ने थाना प्रभारी के साथ किया अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण
शनिवार को एसडीएम ने थाना प्रभारी के साथ अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। एसडीएम रामनारायण वर्मा तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने ग्राम कुतूपुर और ऊंचा इस्लामबाद पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया और लोगों से कहा कि मतदान निर्भीक होकर करे। किसी से घबराये नहीं।
अराजक तत्व लोगों को हड़काएंगे या डराएंगे उनको थाना क्षेत्र की सीमा में रुकने नहीं दिया जायेगा। उनके द्वारा थाना प्रभारी के साथ आए दिन विधानसभा के अति संबेदन सील बूथों पर जाकर लोगांे से सीधी बात की जा रही है। जल्द ही पैरा मिलिट्री फोर्स भी पहुंच जायेगा। अति संवेदनशील शील बूथों पर पुलिस के साथ सेना के जवान भी मौजूद रहेंगे