मैनपुरी: सपा प्रत्याशी के विरुद्ध रात में फेंके गए पत्रक

सपा प्रत्याशी ने बताया विरोधियों की साजिश, डीएम से की शिकायत

किशनी/मैनपुरी। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी के विरुद्ध दो दिन पूर्व पत्रक वितरित होने के बाद अब सपा प्रत्याशी का चुनाव बिगाड़ने के लिए शुक्रवार की रात पम्पलेट फेंके गए। जिसके बाद विधायक प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।

शुक्रवार की देर रात कार सवार अराजक तत्वों ने नगर व क्षेत्र के कई गांवों में जगह जगह सपा प्रत्याशी इंजी. ब्रजेश कठेरिया के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा लिखे हुए पत्रक फेंके। पत्रक में लिखा है कि सपा प्रत्याशी को हरवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। शनिवार सुबह जानकारी होने पर सपाइयों में आक्रोश फैल गया। पत्रक की जानकारी पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को भी दी गयी। सपा प्रत्याशी इंजी. ब्रजेश कठेरिया ने इसकी शिकायत डीएम से की। उन्होंने बताया कि विपक्षियों ने चुनाव में हार देखकर साजिश की है। लेकिन जनता उनको भारी समर्थन दे रही है। वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव ने सपा सर्मथकों से पत्रक को विरोधियों की साजिश बताते हुए संयम बरतने की अपील सोशल मीडिया पर की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें