मैनपुरी : लाइनमैन दिवस, लाइनमैन वीरेश आगरा जोन में अब्बल

– आगरा में सम्मानित, लाइनमैनो को सेफ्टी किटें वितरित

मैनपुरी। शुक्रवार को विद्युत विभाग ने लाइनमैन दिवस मनाया। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्युत सब स्टेशनों से जुड़े लाइनमैन सम्मानित किए गए। आगरा जोन में प्रथम स्थान पाने वाले लाइनमैन वीरेश उर्फ संतोष को आगरा के मुख्य अभियंता कार्यालय पर सम्मानित किया गया। उन्हें बेस्ट लाइनमैन का खिताब भी मिला। इस दौरान जनपद में भी विभिन्न उपखंड कार्यालयों पर कार्यक्रम किए गए और लाइनमैनों को सुरक्षा किट दी गई और बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित किया गया।

शुक्रवार को लाइनमैन दिवस पर अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता बेबर उपखंड कार्यालय पर सेफ्टी किट वितरित की। एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लाइनमैन को समय से सैलरी मिलनी चाहिए। उन्होंने लाइनमैनों से कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह सीधे बात कर सकता है। आने वाले दिनों में निर्बाध बिजली, बिजली चोरी रोकने के लिए लाइनमैनों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सुबोध कुमार, किशनी में एसडीओ सत्यनारायण सिंह मौजूद रहे।

गर्मी के मौसम में बेहतर रखें बिजली आपूर्ति

अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार अग्रवाल ने मंडल कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की और गर्मी के मौसम में बेहतर आपूर्ति के दिशा-निर्देश दिए। कहा कि समय से पहले सभी ट्रांसफार्मर चेक कर लिए जाएं, खराबी को दूर कराया जाए। ओवरलोडिंग की समस्या भी खत्म करवाई जाए। खराब ट्रांसफार्मरों के प्रस्ताव देने को कहा गया। मेंटिनेंस के सारे काम 10 मार्च तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें