
- जनपद में नगर पंचायत कुरावली को मिला प्रथम स्थान एवं नगर पंचायत भोगांव को मिला द्वितीय स्थान
मैनपुरी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान मं हुये सर्वे मं जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत कुरावली को प्रथम स्थान मिला, जबकि मैनपुरी नगर पालिका फिसड्डी साबित हुई। हालांकि नगर पंचायत भोंगाव को दूसरा स्थान मिला है। अधिकारियांे की उदासीनता एंव कर्मचरियांे की लापरवाही ने एक बार फिर जनपद को स्वच्छ सर्वेक्षण मंे और नीचे ला दिया है जो कि जनपद वासियांे के लिये बहुत ही अफसोस की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में मैनपुरी एक बार फिर खरी नहीं उतर पाई है। हालंाकिं जनपद की नगर पंचायत कुरावली ने स्वच्छ सर्वेक्षण मंे जनपद मंे प्रथम और जोन मंे 68 वां स्थान मिला है।

विश्व के सबसे बडे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 जो कि पूरे देश मंे चार हजार से अधिक शहरों के लोगांे के बीच कराया गया था। स्वच्छ सर्वेक्षण में लोगों से साफ सफाई के साथ ही नगर पालिका/पंचायत क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर राय भी मांगी गई थी। प्रतिवर्ष जारी होने वाली रैकिंग मंे मैनपुरी जनपद ने पहले से भी अधिक खराब प्रदर्शन करते हुये 365वीं रैकिंग हासिल की है जो कि जनपद वासियों के लिये एक झटका है इससे पूर्व कराय गये सर्वे मे जनपद की रैकिंग 297 पर थी जो कि इस बार 68 पायंदान और नीचे पहंुच गई।
मैनपुरी जनपद के खराव प्रदर्शन पर यदि गौर किया जाये तो नगर पालिका की अध्यक्षा मनोरमा देवी के पति एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड़ एम्बेसड़र लक्ष्मण गुप्ता का तानाशाही रवैया, तैनात अधिकारियांे एंव उनके अधीनस्थ काम कर रहे निरंकुश कर्मचारियों की हठकर्मिता ही है। जिस कारण जनपद लगातार अपने प्रदर्शन को सुधारने के बजाय खराब कर रहा है। वैसे अगर बात की जाये पूरे जनपद में स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की तो जनपद की एक मात्र नगर पंचायत कुरावली ने अपनी रैंकिग में लगातार सुधार किया है और इसका पूरा श्रेय अगर किसा को दिया जाये तो कुरावली की ईओ ड़ा0 कल्पना बाजपेई को ही दिया जाना चाहिये।
नगर पंचायत कुरावली की युवा तेजतर्रार एंव जनप्रिय अधिशासी अधिकारी ड़ा0 कल्पना बाजपेयी ने जब से नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया है तभी से उन्होने नगर पंचायत में प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये कई तौर तरीके का प्रयोग किया। नगर मंे सफाई व्यवस्था की कमान हो या फिर गौशाला की देखरेख हो वह दिन रात मेहनत कर अपने हाथांे मंे कमान सम्भाले हुये हैं उसी का नतीजा है कि कुरावली को जनपद मंे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत भोगंाव के अघिशासी अधिकारी एंव डूडा के प्रभारी आर.के सिंह ने भी जब से नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया है। तभी से दिन रात एक कर नगर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ नालांे की सफाई इत्यादि मंे अपनी महती भूमिका अदा की है जिसका ही नतीजा है कि भोगांव नगर पंचायत को भी जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वहीं जनपद की अन्य नगर पंचायतों में करहल को 148, बेवर को 141, कुसमरा को 286, ज्योति खुडिया 297, घिरोर 447, किशनी 579 वीं रैंक हासिल की है।
सबसे ज्यादा शर्मनाक स्थिति किशनी नगर पंचायत एंव घिरोर की रही। नगर पंचायतो के खराब प्रदर्शन का सवसे बडा कारण कर्मचारियों की लापरवाही एंव अधिकारियांे का उन पर कोई अकंश न होना बताया जाता है। नगर पंचायत कुरावली को प्रथम स्थान मिलने पर कुरावली के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं अगले वर्ष अपनी रैंकिग में और सुधार लाने का वायदा किया है एंव भोगांव को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि अकबर कुरैशी, सच्चिदानन्द तिवारी, आशीष तिवारी, आफताव कुरैशी, डा0 सुधीर जैन, सुरेन्द्र सिंह चैहान, राजेन्द्र सोनी, कमल जैन, भानु बर्मा, निशुल दीक्षित, आलोक शाक्य आदि लोगो ने बधाई दी है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय











