मैनपुरी : इन जिलों में जाने वालों को मिलेगी राहत, जानिए रेलवे ने क्या दी मंजूरी

मैनपुरी। जिला के लोगो के लिए रेलवे से राहत भरी खबर है। 29 मार्च से आगरा, इटावा, मैनपुरी डेमू पैसेन्जर ट्रेन का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ शुरू हो रहा है। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने इटावा से मैनपुरी होकर फर्रुखाबाद तक रेलवे ट्रेक के विद्युतीकरण को बिल्कुल फिट घोषित किया है।

मुख्य सुरक्षा आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद रेलवे ट्रेक पर अभी केवल पैसेंन्जर ट्रेनों का संचालन शुरु कराया जाएगा। ज्ञात हो कि इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद रेलवे ट्रेक पर बिवद्युतीकरण के कार्य के कार्य को काफी लंबा समय व्यतीत हो चुका है। यह काम फरवरी में पूर्ण कर लिया गया। 3 मार्च को मुख्य सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने प्रयागराज मंडल के डीआएम मोहित चन्द्रा के साथ इटावा से मैनपुरी व मैनपुरी से फर्रुखाबाद तक हुए विद्युतीकरण के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया था।

निरीक्षण के बाद उन्होने अपनी रिपोर्ट रेलवे वोर्ड को सौंप दी थी। उन्होने अपनी रिपोर्ट में इसे इलेक्ट्रिक इंजन के संचालन के लिए फिट घोषित किया था। सीआरएस के दौरे के बाद इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी सफल रहा था। अभी तक मैनपुरी लाइन पर ण्क डेमू पैसेन्ज्र का संचालन हो रहा था।

अब यह पेसेन्जर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ फर्राटा भरेगी। डेमू पैसेन्जर इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन की रफ्तार इटावा से मैनपुरी तक 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी। मैनपुरी से पैसेन्जर ट्रेन सुवह 4 बजे चलेगी, जो सुवह 6 बजे इटावा जंक्शन पहुंच जाएगी। यहां से भी 6.10 पर आगरा के लिए प्रस्थान कर जाएगी। इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद रेलवे लाइन पर 349. 89 करोड़ का खर्चा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें