मैनपुरी: मुकद्दमा लिखाने पर दी जान से मारने की धमकी

किशनी/मैनपुरी। क्षेत्र के गांव खरगपुर अरसारा निवासी सुलेखा पत्नी शिवशंकर ने तहरीर दी कि उन्होंने 31 अक्टूबर को एक मुकद्दमा साकिर अली पुत्र शंभू खां, शंभू खां पुत्र वहीद अली, जलीसा बेगम पत्नी साकिर अली के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था। तभी से उक्त सभी उनसे रंजिश मानते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार को वह अपने घर से निकल कर अपने जेठ के घर पर जा रही थी। तभी रास्ते में साकिर अली उनको मिला और उसने उनके साथ गालीगलोज कर उनको तथा उनके पति व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने साकिर आदि से जान का खतरा व्यक्त किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना