मैनपुरी : तीन दिवसीय सालान उर्स का हुआ समापन

भोगांव/मैनपुरी। नगर के भोगांव मैनपुरी मार्ग पर स्थित ईदगाह पर चल रहे तीन दिवसीय हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में बाबा की दरगाह पर अकीदतमंदो ने चादर पोशी कर दुआएँ माँगी। उर्स के आखरी दिन बाबा अबूबक्र का कुल शरीफ के बाद फतेहा ख्वानी हुयी फातिया के बाद सज्जादा नसीन नूर मोहम्मद ने देश मंे अमनों चैन की दुआ माँगी ।

शुक्रवार की रात्रि आयोजित उर्स मे बाहर से आयी कब्बाल पार्टी ने अपने अपने कलाम पेश किये। रियाज कादरी कब्बाल पार्टी ने मेरा ख्वाजा महाराजा मुझे कोई गम नही, मो० नदीम कब्बाल पार्टी शहजहाँनपुर ने बाबा का माल है बाबा पे लुटायेंगे, मुन्ना कब्बाल पार्टी फर्रूखाबाद ने जिस जिस पे नजर डाली दिवाना बना डाला, अयाज अली साबरी कब्बाल पार्टी आगरा ने अब रूख को छुपा बैठे कर के मुझे दीवाना, जहीर साबरी कब्बाल पार्टी शमधन ने दर से तेरे खाली सबाली ना जायेगा अपने कलाम पेश किये।

कमेटी सदर डॉ० कासिम अली ने बाताया उर्स गंगा जमुना तहजीब की एक बड़ी मिशाल है। उर्स मे हर मजहब के लोग शामिल होने के लिये दिल्ली जयपुर आगरा कानुपर इटावा से लोग आते है। कमेटी सेक्रेटरी डॉ० अयाज मंसूरी ने बताया सभी अकीदत मंदो के लिये तबर्रूक दाल रोटी, मीठा जर्दा, खीर पूड़ी, मटर बिरयानी बनायी गयी है।

इस अवसर पर सज्जादा नसीन नूर मोहम्मद अली मोहम्मद, डॉ० मौसम अली, नवी हसन, मासूक अली, आरिफ अशरफ, मुवीन, कमल हसन, शेखर मंसूरी, गौरव मिश्रा, डा० आलोक शाक्य, मास्टर इमरान, योगेश कठेरिया, लाल मोहम्मद नाजिम अली, हसन शहनवाज, इरशाद, अरशद, कय्यूम अंसारी, खुर्शीद मंसूरी, शरीफ मंसूरी सोयल, गोल्डी रागिव रॉक आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन