मैनपुरी: पार्टी रवानगी स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों से किया संवाद

पूरे धैर्य से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सजग रहकर कार्य करें मतदान कर्मी – अविनाश कृष्ण सिंह

मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पार्टी रवानगी स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुये कहा कि आप सब अपने-अपने बूथ पर निष्पक्ष रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, बिना किसी दबाव में आये मतदान प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर संपन्न कराएं, प्रातः 05 बजे तैयार होकर मतदान प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ कर दें, प्रातः 06.30 बजे तक प्रत्येक बूथ पर मॉक-पोल की प्रक्रिया पूर्ण कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को क्लियर करने के उपरांत ठीक प्रातः 07 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करा दें, पूरे धैर्य के साथ मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक सजग रहकर कार्य करें, मतदान केंद्र पर किसी का अतिथ्य स्वीकार न करें, सभी मतदेय स्थलों पर समस्त मूल-भूत सुविधाएं यथा पीने हेतु स्वच्छ पानी, आंतरिक, बाहरी विद्युतीकरण व्यवस्था, महिला-पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था कराई गई है, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बूथ पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि आप सब जिम्मेदार पद पर कार्यरत हैं और आप मैं से बड़ी संख्या में पूर्व में भी कई मतदान प्रक्रिया मे अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभा चुके हैं, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतदान प्रक्रिया को भी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में अपना योगदान दें, भारत निर्वाचन आयोग ने आप सबको मतदान केंद्र पर समस्त  शक्तियां प्रदान की हैं।

उन्होने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु चिन्हित संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों पर 231 माइक्रो ऑब्जर्वर एवं 380 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसके अलावा संपूर्ण जनपद में 20 जोनल एवं 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जोनल पुलिस ऑफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं जो मतदान प्रक्रिया के दौरान निरंतर अपने-अपने जोन सेक्टर में भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफर भी लगाए गए हैं, प्रत्येक विधानसभा में 05-05 पिंक बूथ के अलावा मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं, पिंक बूथ पर मतदान कार्मिकों से लेकर पुलिसकर्मी भी महिला कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, प्रत्येक बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पीएससी, पुलिस की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय पुलिस बल के साथ उ. प्र. पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, प्रत्येक थाने पर मतदान के दिन 10-10 मोबाइल टीमें, 02-02 क्विक रिस्पांस टीमें, थाना मोबाइल, एसओ मोबाइल, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मोबाइल तैनात रहेंगी, प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 100-100 मोबाइल टीमें मतदान के दिन सक्रीय रहेंगी, जहां भी आवश्यकता होगी, वहां 05 मिनट के भीतर मोबाइल टीम पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक गणेश प्रसाद, रिटर्निंग ऑफिसर मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, नवोदित शर्मा, राज नारायण त्रिपाठी, जय प्रकाश, राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

13 + = 19
Powered by MathCaptcha