मैनपुरी : पैराडाइज स्कूल मंछना में हुआ कार्यशाला का आयोजन

मैनपुरी। पैराडाइज पब्लिक स्कूल, मंछना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के साथ उत्पीड़न को कैसा रोका जाए पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ अमर बहादुर सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने हेतु सरकार ने कानून बनाया है जिससे हमारे समाज में महिलाऐं खुली हवा में सांस ले सकें ओर अपने आपको उत्पीड़न से बचाऐं।

किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल शिकायत करें तथा खुलकर प्रतिक्रिया व्यक्त करें। थाना अध्यक्ष महिला सविता सेंगर ने कहा कि महिला थाना हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मधू यादव ने कहा कि परिवार में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हम सब उसको पूरी तरह से निस्तारण कराते है। कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न व रोकथाम की सदस्य आराधना गुप्ता, प्रबंधक आयशा स्मृति कृषक विद्यालय शिक्षा समिति कार्यशाला की संयोजक आराधना गुप्ता ने कहा कि जो महिलाऐं किसी भी संगठन व कार्यालय व किसी फैक्ट्री में 10 या उससे अधिक महिलाऐं जहां भी कार्यरत है।

वहां पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। हर कार्यस्थल पर इस तरह के कार्यक्रम प्रस्तावित है। अगर कोई भी अधिकारी, कर्मचारी आपको नौकरी या प्रमोशन का प्रलोभन देता है और उसके बदलें में आपसे कोई इच्छा रखता है या आपसे कोई जबरदस्ती करता है या गलत इच्छा रखता है तो आप शिकायत कर सकते है।

इसकी हर स्तर पर सुनवाई तत्काल होगी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व जिला जज या अपने विभागाध्यक्ष के यहां शिकायत कर सकते है। विद्यालय के प्रबंधक सीपी पाण्डेय व प्रधानाचार्य लता पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें