बहराइच में बड़ा हादसा : भारत के आखिरी गांव में यात्रियों से भरी नाव नदी में डूबी 22 लोग थे सवार…. 13 सुरक्षित, एक महिला की मौत

 

आठ लापता हैं जिसमें दो पुरुष एक महिला व पांच बच्चे

बहराइच l जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे भारत के अंतिम गांव भरथापुर में 22 यात्रियों से भरी एक नाव नदी में डूब गई है जिसमें सवार 8 लोग लापता हैं जबकि 13 सुरक्षित व एक मृतक महिला को बरामद कर लिया गया l

भरथापुर गांव कतर्नियाघाट के घने जंगल व गेरुआ नदी के पार बसा हुआ है इस गांव के लोग पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के खैरटिया गांव से कौड़ियाला नदी में नाव से आवागमन व खरीददारी करते हैं जो इन गांव के लोग इसे सुविधाजनक मानते हैं। बुधवार की शाम को गांव के 22 लोग नाव से सवार होकर खैरटिया गांव से भरथापुर गांव आ रहे थे तभी शाम 6 बजे गांव के करीब पहुचते ही नाव अनियंत्रित होकर कौड़ियाला नदी में डूब गई। हादसे में गांव के 8 दर्जन लोग लापता है जिनमें कुछ मेहमान भी बताए जा रहे हैं। घटना में एक मृतक महिला व 13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जिनमें गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर आदि शामिल हैं। वहीं लापता लोगों में नाव चालक मिहीलाल पुत्र पुत्तीलाल समेत 8 लोग लापता हैं। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी है l मौके पर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा व तहसील की टीम पहुच रही है ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। क्लोजर के चलते चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले गए थे जिन्हें बंद कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है हादसा नदी में तेज बहाव के कारण हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक