मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। भोपाल में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे खटलापुरा घाट पर छोटी झील में विसर्जन के समय नाम पलटने के हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और झील में लगातार तलाश की जा रही है।
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दुख जताते हुए हादसे की जांच की बात कही है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपया दिए जाने की घोषणा की है।
Madhya Pradesh: 11 bodies recovered at Khatlapura Ghat in Bhopal after the boat they were in, capsized this morning. Search operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/mEMSJdzhE9
— ANI (@ANI) September 13, 2019
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद त्वरित प्रतिक्रिया स्वरूप एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगॉर्ड्स की टीम ने नौ लोगों को बचा लिया। वहीं झील से 11 शव बाहर निकाले गए हैं। फिलहाल सही आकड़ा नहीं पता चल पा रहा कि कितने लोग नाव पर सवार थे। कुछ लोग कह रहे हैं कि 19 लोग थे, जबकि कुछ लोग अपने परिजन की तलाश में लगे हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और झील में लगातार तलाश की जा रही है।
PC Sharma, MP Minister on 11 dead after boat capsized in Bhopal this morning: The incident is really unfortunate. A compensation of Rs 4 lakh has been announced for the families of the deceased by the District Collector. Investigation will be done. pic.twitter.com/JWin2guDII
— ANI (@ANI) September 13, 2019
बताया जा रहा है कि जिस नाव में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे वह छोटी थी, जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी। विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव पलट गई और श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए थे।