चंदौली में बड़ा हादसा: छठ पर्व के दौरान तालाब में समा गए चार मासूम, मचा हाहाकार

चंद्रप्रभा नदी में पलटी जर्जर नाव, मोबाइल से छठ पूजा की वीडियो बना रहे तीन किशोर डूबे, दूसरी घटना धीना थाना इक़बालपुर की घटना जिसमे 16वर्षीय किशोर की डुबने से मौत

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव के पास सोमवार की शाम जर्जर नाव पर बैठकर छठ पूजा की वीडियो बना रहे तीन किशोर नाव पलटने के चलते पानी में डूब गए। दुर्घटना से कोहराम मच गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रही है। एनडीआरएफ को भी सूचित कर दिया गया है। जानकारी होते ही विधायक कैलाश आचार्य, डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी ली।

डौरी कला निवासी मंटू, पिंटू सोनकर, रितेश सोनकर, यश, अरूण और ननिहाल में आया पीयूष एक जुगाड़ की जर्जर नाव में बैठकर चंद्रप्रभा नदी के किनारे हो रहे छठ पूजा का वीडियो बना रहे थे। कुछ युवकों के शराब पीने की भी बात सामने आई है। अचानक नाव में पानी भरने लगा। इससे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मंटू, पिंटू और रितेश तैरकर बाहर निकल गए, जबकि यश पुत्र श्यामदास (16 वर्ष), पीयूष पुत्र नीतू देवी (13 वर्ष) और अरूण पुत्र कैलाश (14 वर्ष) गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद हाहाकार मच गया। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोरों की तलाश में जुट गई। सूचना के बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि रात होने के चलते इसमें दिक्कतें आ रही हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

वही दूसरी घटना तालाब में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, भाई ने बचाने की कोशिश में दिखाई बहादुरी  धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत इक़बालपुर मे नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिद्धार्थ भारद्वाज, पुत्र संजय भारद्वाज, निवासी हरिचरना नईबाजार, थाना सकलडीहा, अपनी मां के साथ ननिहाल इक़बालपुर छठ पर्व में शामिल होने आया था।छठ पूजा के दौरान सिद्धार्थ तालाब में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया।

उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई साहिल भी पानी में कूद पड़ा।बचाव के प्रयास में दोनों भाई डूबने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते छोटे भाई को बाहर निकाल लिया।सिद्धार्थ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, और छठ पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।घटना धीना थाना क्षेत्र के इक़बालपुर स्थित तालाब की बताई जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक