कुशीनगर में बड़ा हादसा : अचानक नीम का पेड़ गिरने से सभासद समेत दो की मौत


 
-पांच अन्य घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
 
पडरौना, कुशीनगर। नगर के कोठा दरबार स्थित लक्ष्मी बाई स्कूल के पीछे सातों बहिनिया नाम से प्रसिद्ध मंदिर परिसर स्थित एक प्राचीन नीम के पेड़ गिर जाने से सभासद समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा शनिवार को रात 9 बजे तब हुआ जब आस्थावान लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठकर रामनवमी के मेले की तैयारी की चर्चा कर रहे थे। मृतकों के अलावा पांच अन्य भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बता दें कि उक्त स्थान पर नीम के पेड़ के नीचे कल आयोजित होने वाले रामनवमी के मेले की तैयारी की लोग चर्चा कर रहे थे। इसी बीच अचानक नीम का पेड़ इनके ऊपर गिर गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। इनमे सभासद कृष्णा सिंह पटेल व विजय श्रीवास्तव की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाकर मुहल्ले के लोग, पुलिसकर्मी, संभ्रांतजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिनमे चार लोगों की हालत समाचार लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है। इस हादसे पर दुख जताते हुए पूर्व वृह राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत अन्य राजनीतिज्ञों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन