लखनऊः राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. लोक बंधु अस्पताल में मौजूद नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि, घटना में कुल 5 लोगों की मौत हुई है वहीं 24 लोग अभी घायल हैं.
#WATCH लखनऊ इमारत ढहने की घटना | फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
घटना में अब तक 4 लोगों को निकाला जा चुका है। pic.twitter.com/A3xLpv1DM6
वहीं पांच मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है. पंकज तिवारी (40 वर्ष), धीरज गुप्ता (48 वर्ष), अरूण सोनकर (28 वर्ष). हार्मिलाप बिल्डिंग में मोटा नमक, तेल और पाइप बनाने वाली कंपनी और दवाई कंपनी का गोदाम था. अचानक बिल्डिंग गिरने से काम कर रहे लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है. बिल्डिंग के अंदर फसें कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू किए गए 24 लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH लखनऊ इमारत ढहने की घटना | फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। निकाले गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
घटना में अब तक 4 लोगों को निकाला जा चुका है। pic.twitter.com/A3xLpv1DM6
मौके पर डीसीपी शशांक सिंह, एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी, सरोजिनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति, एसडीम सरोजनी नगर सचिन वर्मा मौजूद हैं. वहीं, NDRF, SDRF की टीम मौक़े पर पहुंच रहीं हैं. रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं.
#UPCM @myogiadityanath ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 7, 2024
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए…
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024