लखनऊ में बड़ा हादसा, ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, पांच की मौत, कई घायल

लखनऊः राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. लोक बंधु अस्पताल में मौजूद नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि, घटना में कुल 5 लोगों की मौत हुई है वहीं 24 लोग अभी घायल हैं.

वहीं पांच मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है. पंकज तिवारी (40 वर्ष), धीरज गुप्ता (48 वर्ष), अरूण सोनकर (28 वर्ष). हार्मिलाप बिल्डिंग में मोटा नमक, तेल और पाइप बनाने वाली कंपनी और दवाई कंपनी का गोदाम था. अचानक बिल्डिंग गिरने से काम कर रहे लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशान जारी है. बिल्डिंग के अंदर फसें कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू किए गए 24 लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर डीसीपी शशांक सिंह, एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी, सरोजिनी नगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति, एसडीम सरोजनी नगर सचिन वर्मा मौजूद हैं. वहीं, NDRF, SDRF की टीम मौक़े पर पहुंच रहीं हैं. रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें