बड़ा हादसा: टेक ऑफ के दौरान विमान से अलग हुआ मेन लैंडिंग गियर टायर

एटलस एयर का ड्रीमलिफ्टर, बोइंग 747 विमान का मेन लैंडिंग गियर टायर टेक ऑफ करते ही विमान से अलग हो गया। हादसा मंगलवार को इटली के टारंटो एयरपोर्ट में हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बोइंग 747 विमान नॉर्मली ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होता है। बोइंग ने बताया- कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की। हादसे के वजहों की जांच की जा रही है।

100 किलो है अलग हुए टायर का वजन

बोइंग 747 कार्गो विमान में 18 टायर होते है। यही वजह है कि विमान दूसरे एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कर सका। जो टायर विमान से अलग हुआ उसका वजन करीब 100 किलो है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान से अलग हुआ टायर एयरपोर्ट के पास एक अंगूर के खेत से मिला।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हादसे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें टेक ऑफ करते ही एक टायर विमान से अलग होकर रनवे पर गिरता दिखाई दे रहा है। वीडियो में विमान से धुंआ निकलता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

विमान हादसों की ये खबर भी आप पढ़ सकते हैं

लैंडिंग के वक्त टायर अलग होने से प्लेन में लगी थी आग

अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जुलाई में एक विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई थी। हादसे के वक्त विमान में 126 लोग मौजूद थे। हादसे में तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पांच बजे (अमेरिकी समयानुसार) विमान का लैंडिंग गियर टूटकर एयरपोर्ट पर गिर गया था। जिसके बाद विमान एयरपोर्ट पर मौजूद एक क्रेन टॉवर से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

पिछले महीने फ्रांस में ओवर शूट हो गया था बोइंग 737

फ्रांस के मॉनपेलिये सिटी के एयरपोर्ट में 24 सितंबर को लैंडिंग के दाैरान कार्गो विमान बोइंग 737 रनवे से बाहर निकल गया था। हादसे के बाद प्लेस एयरपोर्ट के पास एक झील में आधा जा डूबा था। इसके बाद अनिश्चित समय के लिए एयरपोर्ट को यात्रियों और कार्गो उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया था, विमान पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से मोंटपेलियर के लिए उड़ान भरी थी। मोंटपेलियर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लने रनवे से आगे निकल गया और पास की झील में जा डूबा। प्लेन में सवार सभी तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें