गुटखा व्यापारी लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड के दोनों साथी मुठभेड़ में घायल

-5 लाख की नकदी, तमंचा-कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद

झांसी।   उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीते रोज चिरगांव थाना क्षेत्र में गुटखा व्यापारी से लूटकांड के मास्टरमाइंड व्यापारी के कार चालक की गिरफ्तारी के साथ ही मामले में फरार चल रहे दो लुटेरों की सोमवार देर रात पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से चली गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की पांच लाख नकदी, तमंचा-कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है।

एसपी ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को चिरगांव थाना क्षेत्र के सेमरी टोल को ओवरटेक कर कार से तकादा कर घर लौट रहे एस एन के गुटखा व्यापारी के मुनीम से तमंचा अड़ाकर मारपीट करते हुए बदमाशों ने लाखों की नकदी व कूपन लूट लिए थे और फरार हो गए थे। इस लूटकांड की घटना का खुलासा करने में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में चिरगांव थाना पुलिस टीम लगी थी। टीम ने लूटकांड के मास्टर माइंड रक्सा निवासी विकास जो व्यापारी की कार का चालक था, उसे बीते रोज दबोच लिया था। पूछताछ में इस लूटकांड की घटना में दतिया के नरेश परिहार ओर जितेंद्र पटेल का नाम प्रकाश में आया था। सोमवार की रात चिरगांव पुलिस दोनों की तलाश में लगी थी। तभी भांडेर रोड से बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने पर दोनों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। जिसमें पुलिस की बंदूक की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई पांच लाख की नकदी, थैले में 58 कूपन, दो तमंचा -कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त की गई बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की। पूछताछ में दोनों घायल बदमाशों ने बताया कि यह बरामद नकदी एस एन के गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूटी गई रकम थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि एसएसपी ने दोनों घायल बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 14 = 21
Powered by MathCaptcha