
पाली, हरदोई। गुरुवार को पाली शाहाबाद मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक रोडवेज बस से 200 लीटर व एक ट्रक से 650 लीटर सहित कुल 850 लीटर डीजल निकाल लिया।
रोडवेज बस से 200 लीटर डीजल गायब –
रोडवेज बस के चालक मनमोहन ने बताया कि उन्होंने 5 मार्च की शाम करीब 8 बजे बस को आरती किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। जब वे अगली सुबह लौटे, तो पाया कि डीजल टैंक का लॉक टूटा हुआ था और 200 लीटर डीजल गायब था।
ट्रक से 650 लीटर डीजल चोरी –
इसी पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक से भी 650 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार दोपहर को ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ा करके चालक चला गया सुबह जब उसने देखा तो टैंक से 650 लीटर डीजल गायब था।
पुलिस जांच में जुटी –
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।