जिला अस्पताल अधिकारियों की बड़ी चूक, होर्डिंग में कुत्ते की फ़ोटो के नीचे लिखा जिलाधिकारी उन्नाव

उन्नाव(भास्कर) जिले के सबसे बड़े अस्पताल के अधिकारियों की बड़ी चूक सामने आई है। जिला अस्पताल में रैबीज के टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए होल्डिंग लगवाई गयी है। जिसमे कुत्ते की फ़ोटो लगी है और इसके नीचे जिले के सबसे बड़े अधिकारी के पद का उल्लेख किया गया।

उन्नाव के उमा शंकर दीक्षित संयुक्त अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही ने जिम्मेदारों पर सवालिया निशान लगा दिए है। बता दे कि जिला अस्पताल में रैबीज के टीकाकरण को लेकर प्रशासन की ओर से एक होल्डिंग लगाई गई है जिसमे कुत्ते के काटने से फैलने वाली बीमारी और उससे बचाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

अस्पताल में लगी इस होल्डिंग में कुत्ते के फोटो ने नीचे जिलाधिकारी उन्नाव लिखा दिया गया। होर्डिंग की फ़ोटो वायरल होते ही जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया और तत्काल होर्डिंग में जिलाधिकारी उल्लेखित जगह पर काले पेंट से पुतवा दिया गया। बता दे कि होर्डिंग जिले भर में लगाई गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसी लापरवाही जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस चूक को लेकर आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है ये देखना अभी शेष है।

खबरें और भी हैं...