शासकीय भवनों पर स्वीप संबंधी वॉल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें- सीडीओ

 बैठक करते सीडीओ 

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद के समस्त कार्यालयों में स्वीप संबंधी बैनर, पोस्टर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों, कोटेदारों, ग्राम सभाओं, धान क्रय केंद्रों सभी जगहों पर जनपद के समस्त स्थानों पर स्वीप से संबंधित प्रचार-प्रसार की गतिविधियां करते हुए इनकी फोटोग्राफ्स सहित दिनांक 6 फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। बड़े-बड़े विभाग जैसे कृषि विभाग, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, पीडब्ल्यूडी, डिप्टी आरएमओ तथा अन्य बड़े विभाग से बड़ी बड़ी होल्डिंग स्वीप संबंधी लगाए जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी शासकीय भवनों पर स्वीप संबंधी वॉल पेंटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट