इस दिवाली पूजा की थाली को कुछ इस तरह से बनाए खास, इन टिप्स को करें फॉलो

नई दिल्ली । दीपों का पर्व दिवाली की हर जगह धूम मची हुई है। लोग इस त्योहार की जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। दिवाली का त्योहार माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है। इस त्योहार को मनाने की तैयारी कुछ महीनों पहले से ही शुरू हो जाती है। घर की साफ-सफाई से लेकर डेकोरेशन तक, हर तरह की तैयारियां शुरू कर देते हैं। दिवाली में पूजा की थाली का विशेष महत्व है। आप इसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं। ऐसे में आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर पूजा की थाली सजा सकते हैं।

पेंट और ग्लिटर से सजाएं

अगर आपको पेंटिंग का शौक है, तो सबसे आसान और कम समय में ये थाली बन जाएगी। इसके लिए आपको एक नई थाली लेकर उसपर लाल,मैरून या डार्क ब्राउन कलर से पूरी थाली को एक कलर में कलर करना है । कुछ देर सूखने के बाद इस पर पतले ब्रश से कोई भी खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं, जैसे–थाली के साइड में बॉर्डर और बीच में स्वस्तिक या ओम या फिर कोई फूल बना सकती हैं और फिर उसमें सफेद,पीला या कोई भी लाइट कलर ग्लिटर से भरें। इसके साथ ही उसे स्टोन्स,मोतियों और सितारों को चिपकाएं ।

मोतियों के गोटे और छोटे शीशों से सजाएं

इसके लिए चुनरी प्रिंट वाले पेपर को किसी नई थाली में अच्छे से चिपकाएं। फिर इसमें गोटा पट्टी के मोटिफ्स चिपकाएं और इसके आसपास एक ही साइज के अलग अलग आकार के छोटे छोटे शीशे चिपकाएं। थाली के किनारों पर मोतियों वाले गोटे चिपकाएं।

आर्टिफिशियल फूलों से सजाएं

इसके लिए थाली में पतले ब्रश की मदद से किनारों पर बॉर्डर और बीच में स्वस्तिक डिजाइन बनाएं, फिर इसे बॉर्डर पर एक ही कलर के आर्टिफिशियल फूलों से सजाएं और बीच मे स्वस्तिक को रंग-बिरंगे फूलों को चिपकाकर सजाएं, इसे और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए थाली के किनारों से महीन लम्बी चमकीली पन्नियों को चिपकाकर लटकाएं।

दीये से सजाएं

पूजा की थाली को आप दीये और मोमबती से सजा सकते हैं। इसमें बचे खाली जगहों को आप कलर किए हुए चावल और फूलों से भी भर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक