नही रहे मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वांगल उर्फ सुब्बू का निधन, स्टार्स ने पोस्ट शेयर कर व्यक्त किया दुख

पॉपुलर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वागल नहीं रहे. बता दें कि सुब्बू के नाम से जाने जानें वाले सुभाष इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, जिनमे करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा और तब्बू सहित कई टॉप सेलेब्स का नाम शामिल है. बता दें कि सुब्बू ने 6 दिसंबर को अपनी आखिरी सांस ली.

अनुष्का शर्मा, निमरत कौर, मलाइका अरोड़ा सहित कई हस्तियों ने उनके बारे में भावपूर्ण पोस्ट साझा करते हुए उनके आत्मा को शांति मिलने की कामना की है.

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट एमी पटेल, तान्या घावरी, अनायता श्रॉफ अदजानिया ने भी उनके बारे में भावनात्मक पोस्ट साझा किए हैं और उनके साथ काम करने के अच्छे समय को याद किया है. मलाइका ने सुब्बू के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. आपको बता दें कि कैटरीना अपने एक पुराने इंटरव्यू में उनकी तारीफ भी कर चुकी हैं मेकअप कौशल सिखाने के लिए.

नीचे देखें स्टार्स द्वारा सुब्बू को दी गयी श्रद्धांजलि की एक झलक:

https://www.instagram.com/p/B5urRyDplwe/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B5u3I-bJR9W/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B5vAvz3lx_5/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B5vHZNrAL4D/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B5u1ol5Bqs_/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुड अभिनेता बिपाशा बसु, सोनम कपूर, काजल अग्रवाल, अदिति राव हैदर, अथिया शेट्टी और फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर सुब्बू के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मेकअप आर्टिस्ट सुब्बू का शुक्रवार को कैंसर से लड़ाई के बाद निधन हो गया। उन्होंने फिल्म उद्योग में कई बड़े नामों के साथ काम किया था।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

4 + 6 =
Powered by MathCaptcha