
- प्रदेश सरकार ने माफिया गुंडाराज का किया सफाया – आबकारी मंत्री
भरावन, हरदोई । अतरौली में भरावन ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर के द्वारा किए गए होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आबकारी व मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सण्डीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी उपस्थिति में सम्बोधित कर कहा कि जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करना है।
नितिन अग्रवाल ने बताया कांग्रेस सपा ने हमेशा मुस्लिम वोट बैंक को बहकाने का काम किया है। वक्फ बोर्ड पारित होने से गरीब शोषित के पक्ष में है। कहा योगी जी के नेतृत्व में माफिया गुंडाराज का सफाया हुआ है। जिलाध्यक्ष ने बताया हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग को सभी योजनाओं से लाभन्वित कराया है, सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार इस ध्येय से कार्य करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भरावन ब्लॉक प्रमुख विनोद सिंह तोमर ने बताया शहजादे सिंह हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया है व मरीजों की निःशुल्क जांच प्रत्येक रविवार को की जायेगी। भरावन में विकास के लिए नित निरंतर योजनाए लायी जाएगी।
कार्यक्रम में हर्ष वर्धन मिश्र, मण्डल अध्यक्ष सूरज सिंह चौहान, ओम प्रकाश सिंह, दीनू सिंह चौहान, संतोष कुमार, डॉ. चंद्र शेखर, डॉ. नीलेन्द्र सिंह, अयोध्या प्रसाद, अमित सिंह, डॉ. सोनम, सुधा देवी, रेखा व अन्य उपस्थित रहे।