हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा दी है। यानी रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इससे क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
अभी तक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप करना पड़ता था। इससे छोटे पेमेंट कर पाना संभव नहीं था। वहीं जिन मर्चेंट्स के पास कार्ड स्वाइप मशीन नहीं है, वो कार्ड पेमेंट नहीं ले पाते थे, लेकिन अब वो भी UPI के क्यूआर के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।
अगर आपके पास पहले से ही रुपे कार्ड है तो इसे UPI ऐप से कैसे लिंक करना है, उसकी प्रोसेस यहां हम बता रहे हैं। वहीं अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड इश्यू कराना चाहते हैं तो हम यहां बाजार में मौजूद ऑप्शन, ऑफर, फीस सहित अन्य जरूरी जानकारी बता रहे हैं
को-ब्रांडेड कार्ड
- एक्सिस IOCL रुपे क्रेडिट कार्ड
एक्सिस का यह कार्ड 500 रुपए की जॉइनिंग और 500 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में 50,000 खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेव ऑफ यानी माफ हो जाती है।
इंडियन ऑयल टर्मिनल पर फ्यूल पेमेंट करने पर हर 100 पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
200 रुपए से 5000 रुपए तक के फ्यूल पेमेंट पर 1% सरचार्ज अमाउंट वापस आता है।
ऑनलाइन शॉपिंग पर हर 100 पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। मिनिमम ट्रांजैक्शन 100 है।
18-70 साल का कोई भी इंडियन रेसिडेंट और नॉन-रेसिडेंट इंडियन कार्ड इश्यू करा सकता है।
इंडियन ऑयल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड
HDFC का यह कार्ड 500 जॉइनिंग और 500 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में 50,000 खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेव ऑफ हो जाती है।
इस कार्ड के साथ कॉम्प्लिमेंट्री इंडियन ऑयल IXRP मेंबरशिप मिलती है।
कार्ड से हर 150 रुपए के फ्यूल पेमेंट पर 1 फ्यूल पॉइंट अर्न कर सकते हैं।
एक बिलिंग साइकिल में मैक्सिमम 100 फ्यूल पॉइंट अर्न कर सकते हैं।
400 से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज अमाउंट वापस मिलता है।
IRCTC SBI रुपे क्रेडिट कार्ड
IRCTC का यह कार्ड 500 जॉइनिंग और 300 एनुअल फीस के साथ आता है।
500 से 3000 तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज अमाउंट वापस होता है।
IRCTC वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने पर 10% का वैल्यू बैक मिलता है।
IRCTC वेबसाइट में लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज में 1% की छूट मिलती है।
हर साल कार्ड के जरिए 4 IRCTC एग्जीक्यूटिव लाउंज एक्सेस कर सकते हैं।
IRCTC SBI रुपे क्रेडिट कार्ड
IRCTC का यह कार्ड 500 जॉइनिंग और 300 एनुअल फीस के साथ आता है।
500 से 3000 तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज अमाउंट वापस होता है।
IRCTC वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने पर 10% का वैल्यू बैक मिलता है।
IRCTC वेबसाइट में लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज में 1% की छूट मिलती है।
हर साल कार्ड के जरिए 4 IRCTC एग्जीक्यूटिव लाउंज एक्सेस कर सकते हैं।
PNB सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड 1000 जॉइनिंग और रू0 एनुअल फीस के साथ आता है।
पहली बार कार्ड यूज करने पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
PNB के इस कार्ड पर भी पर्सनल एक्सिडेंट कवर मिलता है।
यूटिलिटी बिल, और होटल में पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है।
रिटेल बिजनेस में पेमेंट करने पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
कोटक लीग रुपे क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड रू 499 जॉइनिंग और ऱु 499 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में रू 50 हजार खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेव ऑफ हो जाती है।
इस कार्ड को 21 से 65 साल के कोई भी भारतीय इश्यू करा सकता है।
हर 6 महीने में ऱु 1.25 लाख खर्च कर लेने पर फ्री 4 PVR मूवी टिकट।
फ्यूल ट्रांजैक्शन पर एक साथ में मैक्सिमम ऱु 3500 का सरचार्ज रिफंड होता है।
- IDFC फर्स्ट पावर प्लस रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड ऱु 499 जॉइनिंग और रू 499 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में ऱु 150,000 खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेब ऑफ हो जाती है।
ATM से कैश निकालने पर ब्याज नहीं। हर ट्रांजैक्शन पर ऱु 199 विड्रॉल फीस।
2 मूवी टिकट बुक करने पर 25% (मैक्सिमम रु 100) का ऑफ मिलता है।
ऱु 2 लाख का पर्सनल एक्सिडेंट कवर और ऱु 25,000 लास्ट कार्ड लायबिलिटी कवर।
HPCL फ्यूल, LPG यूटिलिटी, ग्रॉसरी के हर ऱु 150 पेमेंट पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट।
- IDBI विनिंग रुपे सिलेक्ट कार्ड
यह कार्ड ऱु 0 जॉइनिंग और ₹899 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में ऱु 90,000 खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेब ऑफ हो जाएगी।
ऱु 10 लाख का एक्सिडेंट डेथ कवर और परमानेंट डिसेबिलिटी कवर मिलता है।
इस कार्ड को 18 से 70 साल के कोई भी भारतीय इश्यू करा सकता है।
हर ऱु 100 के पेमेंट में 2 डिलाइट पॉइंट और बर्थडे मंथ में डबल डिलाइट पॉइंट।
एक महीने में ऱु 1000 के पांच ट्रांजैक्शन कर लेने पर एक्स्ट्रा 500 डिलाइट पॉइंट।
- HDFC फ्रीडम रुपे क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड ऱु 500 जॉइनिंग और ऱु 500 एनुअल फीस के साथ आता है।
एक साल में ऱु50,000 खर्च कर लेने पर एनुअल फीस वेव ऑफ हो जाएगी।
इस कार्ड को 21 से 60 साल के कोई भी भारतीय इश्यू करा सकता है।
ऱु 400 से ऱु5000 तक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज अमाउंट मिलता है।
बिग बास्केट, बुक माय शो, ओयो, स्विगी में हर ऱु100 के पेमेंट में 10X कैश पॉइंट।
भारत का है रुपे कार्ड
रुपे कार्ड (RuPay Card) को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2011 में डेबलप किया था। 8 मई 2014 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत का अपना पेमेंट कार्ड ‘रुपे’ राष्ट्र को समर्पित किया था। इसका उद्देश्य देश में पेमेंट सिस्टम को बढ़ाना है। देश के सभी प्रमुख बैंक रुपे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं।