हर्ष फायरिंग की वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव भटीकरा निवासी एक युवक को हर्ष फायरिंग की वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने अवैध हथियार की बट से प्रहार कर पीड़ित का दांत तोड़ दिया एवं उसके मोबाइल को भी तोड़फोड़ दिया। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को चार नामजदों के विरुद्ध तहरीर दी है । बता दें कि गांव भटीकरा निवासी अक्षय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार पुंढीर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार सुबह 8 बजे करीब उसके फोन पर गांव गन्थरी शाहपुर निवासी युवक ने फोन कर उसे गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में बुलाया था। पीड़ित शाम साढ़े चार बजे करीब कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच गया। जहाँ चार युवक अपने हाथों में अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। पीड़ित ने हर्ष फायरिंग करते हुए युवकों की वीडियो मोबाइल में बना ली। जब इसकी भनक युवकों को लगी तो उन्होंने पीड़ित को पकड़ लिया और अवैध हथियार की बट से प्रहार कर उसका दांत तोड़ दिया तथा उसके मोबाइल को भी छीन कर तोड़ दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक