सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध मलेरिया की दवाये

भास्कर समाचार सेवा

महेवा इटावा। स्थानीय कस्वा महेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मलेरिया की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त जाँच किट उपलब्ध है वहीँ मलेरिया की रोकथाम के लिए ए एन एम , आशा- बहुओं व सी एच ओ को लगाया गया है जो गांव गांव में घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। वही पँचायत विभाग के सहयोग से गाँवो में युद्ध स्तर साफ सफाई अभियान भी चला रहे।
सी एच सी महेवा के प्रभारी डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में मलेरिया की दवा क्लोरोक्यू तथा ट्रीमाक्यू उपलब्ध है व पर्याप्त मात्रा में पैरासीटामोल भी है तथा मलेरिया की जांच के लिए सिलाइड व किटे भी उपलब्ध है यहां पर प्रतिदिन मलेरिया के मरीजों की जांच की जाती है उन्होंने बताया कि अभी यहां पर दस्तक अभियान चल रहा है जिसमें तीन सैकड़ा के करीब आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर जांच पड़ताल कर रही है तथा ग्रामीणों को बता रही है कि घर में पानी भरा न रखें ,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, तथा जो महिला,पुरुष व बच्चे बीमार दिखाई देते है उन्हें बता रही है कि वे अस्पताल आये और जांच कराकर दवाइया ले सकते है वहा सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें