
मालदीव की जेल टीम ने गहनता के साथ किया जेल का निरीक्षण जेल प्रशासन ने किया मालदीव टीम का किया जोरदार स्वागत बंदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेहमानों का दिल जीत लिया
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल डासना में मालदीव की दस सदस्य टीम ने डासना की जिला जेल का दौरा किया है । टीम के दौरे के दौरान कई अहम चीजें डासना जेल में गहनता के साथ देखी गई है। डासना की जेल में चल रहे वॉकी टॉकी, म्यूजिक कार्यक्रम, पेंटिंग और बंदियों के लिए किए जा रहे कई कार्यक्रम के जरिये बंदियों को आत्मनिर्भर के बनाने के प्रयास में जेल में शिक्षा को लेकर एग्जाम में भी बैठे बंदियों से बातचीत की गई। मालदीव की टीम द्वारा पाकशाला हॉस्पिटल और वेरिकों का निरीक्षण भी किया गया है। प्रदेश की सबसे हाईटेक जेलों में शुमार कहलाने वाली डासना जेल के निरीक्षण में मालदीव की टीम में बारीकियों से अवगत होकर जेल प्रशासन की जमकर प्रशंसा की है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को डासना की जिला जेल में यूएनओडीसी यानी यूनाइटेड नेशन ऑफिस ऑफ ड्रग्स एंड क्राईम तथा मालदीव करेक्सनल सर्विस (मालदीव राष्ट्र जेल विभाग) की दस सदस्यों की टीम द्वारा इंडिया विजन फाउंडेशन के माध्यम से जिला जेल का भ्रमण किया गया। उनके स्टडी टूर का मुख्य उद्देश उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों द्वारा चल रहे

सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था । प्रतिनिधियों के स्टडी टूर द्वारा जेल के विभिन्न तरह का भ्रमण किया गया। जिसमें रेडियो परवाज, आर्ट गैलरी, दीवारों पर बनी पेंटिंग, हॉस्पिटल वार्ड की व्यवस्था, एक्टिविटी सेंटर में संचालित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज तथा एंब्रॉयडरी, चित्रकारी, हर्बल गुलाल निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर, सिलाई प्रशिक्षण सेंटर आदि का निरीक्षण किया गया है। इसके अतिरिक्त म्यूजिक एवं डांस क्लास द्वारा उनके समक्ष की गई प्रस्तुति की दिल खोलकर प्रशंसा की गई है । इस अवसर पर जेलर ब्रेजेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एमके तोमर, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शैलेश सिंह, डिप्टी जेलर संजय शाही, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम, जेल हेड वार्डन शिवकुमार शर्मा और इंडिया विजन फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती मोनिका धवन एवं उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमडल जिला जेल गाजियाबाद में चलाए जा रहे सुधारात्मक कार्यों को देखकर जेल प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की है।















