दर्दनाक सड़क हादसे में मामा भान्जे मे मामा की मौत 

झपकी आने से अनियंत्रित हुई बाइक डिवाइडर से टकराई
बाइक सवार मामा भान्जे मे मामा की मौत
बांगरमऊ, उन्नाव। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज प्रातः चालक को झपकी आ जाने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार मामा भांजे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा टीम और डायल हंड्रेड पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही मामा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि भांजे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार जिला आजमगढ़ के ग्राम लहर पार बंसी थाना तेरही निवासी रामजतन पुत्र गोमतीराम 39 वर्ष बीते शनिवार की शाम दिल्ली से आजमगढ़ के लिए बाइक से चला था। रामजतन के साथ उसका भांजा दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार 22 वर्ष निवासी सी 33 आईटी जेजे कैंप जी प्वाइंट काली वाड़ी मार्ग गोल मार्केट नई दिल्ली भी बाइक पर पीछे बैठा था। दोनों मामा भांजे वाहन चालक की नौकरी करते हैं। आज प्रातः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित हवाई पट्टी के निकट अचानक चालक रामजतन को झपकी आ गई।
जिससे बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। बाइक के टकराते ही दोनों मामा भांजे सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे यात्रियों ने घटना की सूचना यूपीडा कर्मियों और डायल हंड्रेड पुलिस को दी। लेकिन दोनों दस्तों के पहुंचने के पहले ही रामजतन ने दम तोड़ दिया। जबकि यूपीडा एंबुलेंस ने दीपक कुमार को गंभीर हालत में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रामजतन के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें