आगमी लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओ की भाषा की मर्यादा टूटती जा रही है। इस बीच बताते चले ममता बनर्जी ने पीएम के खिलाफ एक ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया जिससे सियासत बेहद गरमा गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा मैंने ऐसा झूठा देश का प्रधानमंत्री नहीं देखा। उन्होंने हमला करते हुए कहा चुनाव आते ही मोदी राम नाम जपते लगते हैं और बंगाल आकर तृणमूल कांग्रेस की बुराई करते हैं तो मुझे उन्हें थप्पड़ मारने का मन करता है।
आगे बताते चले CM ममता बनर्जी ने आगे कहा कि PM मोदी ने ”5 साल पहले जनता से अच्छे दिनों की बात की थी, लेकिन बाद में नोटबंदी कर दी। वह संविधान भी बदल देंगे.’ ”मैं बीजेपी के नारों में विश्वास नहीं रखती. पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। लेकिन जब नरेंद्र मोदी बंगाल आकर कहते हैं कि टीएमसी लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें थप्पड़ मारने का मन हुआ। मैंने खुद को बेचकर राजनीति नहीं किया। मैं मोदी से नहीं डरती।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा मैंने पीएम जैसा झूठा इंसान नहीं देखा. उन्होंने असम से 22 लाख बंगालियों के नाम हटवा दिए। महाराष्ट्र और यूपी से बिहारियों को भगा दिया। अब वह बंगाल आकर यहां एनआरसी की बात करते हैं ऐसा ज्ञात होता है कि जब बंगाल में कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो PM मोदी नहीं आते है। देश में 12000 किसान अब तक आत्महत्या कर चुके। PM मोदी सिर्फ देश में दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, और लोगों को धर्म के आधार पर बांट है।
ममता द्वारा PM मोदी के अपमान पर भाजपा ने किया पलटवार
ममता के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, आज ममता बनर्जी ने कहा कि वह पीएम मोदी को थप्पड़ मारेंगी। यह निंदनीय बयान है।प्रियंका गांधी ने भी आज आपत्तिजनक बयान दिया। दो दिन पहले पीएम ने कांग्रेस को अतीत की एक बात याद दिलाई थी। उन्होंने कहा, विपक्ष लगातार गाली-गलौच कर रहा है। यह उनकी हार की हताशा को दिखाता है। पीएम ने कांग्रेस को एक चैलेंज दिया था, हम उसे दोहरा रहे हैं। कांग्रेस अपने अतीत को लेकर जिस मंच पर चाहे बहस कर ले. बलूनी ने कहा, अब बोफोर्स, भ्रष्टाचार और सिख दंगों की बात करना गलत बताया जा रहा है।