बंगाल में ममता बनर्जी ने लगाई बागी विधायक हुमायूं कबीर की क्लास: बोली – ‘तुम्हें ये बातें करने को किसने कहा’

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहरमपुर के विधायक हुमायूं कबीर को उनके विवादास्पद बयानों को लेकर सख्त फटकार लगाई है। गुरुवार को विधानसभा में ममता ने उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे तुरंत कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) का जवाब दें।

ममता बनर्जी ने विधायक से पूछा, “तुम्हें इतनी बातें करने को किसने कहा ?” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इसका फैसला वह खुद करेंगी।

दरअसल, तृणमूल ने हाल ही में पार्टी अनुशासन को मजबूत करने के लिए कई फैसले लिए हैं। सोमवार को कालीघाट में ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी, जहां उन्होंने पार्टी अनुशासन पर विशेष जोर दिया। इसके बावजूद मंगलवार को हुमायूं कबीर ने ऐसे बयान दिए, जो पार्टी के नियमों के खिलाफ थे। इसके चलते बुधवार को तृणमूल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया।

गुरुवार को हुमायूं कबीर विधानसभा में पहुंचे, लेकिन पहले उन्होंने ममता बनर्जी से मिलने में देरी की। बाद में वरिष्ठ विधायक शोभनदेव चटर्जी उन्हें मुख्यमंत्री के पास लेकर गए। इसी दौरान ममता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक से कहा कि पार्टी के निर्देशों के बावजूद उन्होंने क्यों सार्वजनिक रूप से बयान दिए।

पार्टी अनुशासन के उल्लंघन और लगातार विवादित बयानों के कारण हुमायूं कबीर की सुरक्षा भी घटा दी गई है। जानकारों का मानना है कि यह कदम उनके हालिया बयानों के मद्देनजर उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें