नई दिल्ली : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर पहले भी मिर्च पाउडर से अटैक हुआ था ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ एक बड़े खबर आ रही है अब एक युवक जिंदा कारतूस (live bullet) के साथ उनसे मिलने पहुंच गया। गिरफ्तार किए गए शख्स नाम इमरान (38) है। हालांकि पुलिस ने अंदर जाने से पहले जांच के दौरान ही उसके पास से जिंदा कारतूस बरामद कर ली और उसे हिरासत में ले लिया। वह उन मौलवियों के साथ था, जो वक्फ बोर्ड से सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। घटना सोमवार की है जब मुख्यमंत्री आवास पर गहन जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को इमरान के पर्स से .32 बोर की एक जिंदा गोली मिली थी।
पूछताछ के दौरान युवक ने यह कहते हुए अपना बचाव किया है कि वह गलती से अपने साथ जिंदा कारतूस लेकर सीएम से मिलने पहुंच गया, जबकि उसका इरादा गलत नहीं था। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे जिंदा कारतूस मस्जिद में डोनेशन में मिले थे, जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया था। बाद में वह इसे अपनी जेब से निकालना भूल गया और इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गया। पुलिस अब भी उससे पूछताछ जारी रखे हुए है और मामले की जांच कर रही है।
Delhi police: A man was arrested under The Arms Act after a live bullet was seized from him during checking when he went to visit CM Kejriwal yesterday morning. He was among the Muslim clerics who had gone to the CM with a request to increase the salary by Waqf Board.
— ANI (@ANI) November 27, 2018
Delhi police: The man, identified as Imran, told police that he found the bullets in the donation of a mosque, kept it in his wallet and later forgot about it. The police are investigating the matter. https://t.co/wx45611D3f
— ANI (@ANI) November 27, 2018
यह घटना सोमवार की बताई जा रही है और ऐसे समय में हुई है, जबकि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली सचिवालय में चैम्बर से बाहर निकलते हुए एक शख्स ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इस दौरान धक्का-मुक्की में दिल्ली के सीएम का चश्मा भी टूट गया था। केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले शख्स की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में की गई। उसने सीएम पर मिर्च पाउडर उस वक्त फेंका, जब वह लंच के लिए जा रहे थे।
केजरीवाल ने PM से मांगा इस्तीफा
इस बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची अटैक पर जमकर चर्चा हुई. दिल्ली सरकार के गृह विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई और सदन पटल पर सरकारी संकल्प प्रस्ताव भी रखा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार इमरान ने खुलासा किया है कि वह करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में बतौर मुअज्जिन (केयर टेकर) कार्यरत है. 2-3 महीने पहले उसे दानपात्र से यह कारतूस मिला था, और उसके भाई ने उसे यमुना नदी में फेंकने को कहा था, लेकिन उसने नहीं फेंका और अपने पर्स में रख लिया. फिलहाल पूरे प्रकरण पर जांच जारी है.
आरोपी इमरान हाईस्कूल पास है और वह दिल्ली के करोल बाग की एक मस्जिद में केयर टेकर है और उसका स्थायी पता गाजियाबाद में लोनी के पास चिरौल गांव का है. उसकी पत्नी आयशा और तीन बच्चे लोनी में ही रहते हैं.
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंकने की कोशिश की. 20 नवंबर को दोपहर बाद करीब 2 बजे अरविंद केजरीवाल पर तब हमला किया गया जब वह लंच करने जा रहे थे.