स्कूल प्रबंधक के बेटे की छात्रा के साथ घिनौनी हरकत, जब शिकायत करने पहुंचे पिता तो हुआ ये हाल… 

अमित शुक्ला 
उन्नाव- कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के साथ स्कूल प्रबंधक के बेटे ने छेड़खानी की। मोबाइल देकर बात करने के लिए युवक छात्रा पर दबाव बना रहा था। छात्रा की शिकायत पर उसके पिता  शिकायत करने प्रबंधक के घर गए जिस पर प्रबंधक के परिजन उग्र हो गए। आरोप है कि  प्रबंधक के लड़के ने  अपने  साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बांगरमऊ क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है। नगर में एक स्कूल के प्रबंधक का बेटा आकाश कई महीने से उसे परेशान कर रहा था।  अबकी उसने जबरन एक मोबाइल फोन छात्रा के हाथ में दिया और बोला कि इस पर फोन करूंगा तो बात करना। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। पिता की  तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधक के बेटे समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

49 − 39 =
Powered by MathCaptcha