प्रबंध निदेशक ने कम टर्न-अप पर कार्मियों से किए सवाल-जबाव

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार को विद्युत वितरण खंड हापुड़ के विद्युत उप केंद्रों कैली और धीरखेड़ा आदि में आयोजित राजस्व संग्रह कैम्प का निरीक्षण किया।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राजस्व वसूली के लिए अभियान में तेजी लाए। अभियान में उपभोक्ताओं के डिफेक्टीव बिल प्राथमिकता पर ठीक किए जाए। उपभोक्ताओं को तकादा कॉलिंग कर टर्न-अप किया जाए। इस दौरान उन्होंने मौके पर बकायेदारों के डिसकनेक्शन का जायजा लिया। बकायेदार उपभोक्ताओं को सर्व किए जाने वाले नोटिस, बकायेदारों की सूची इत्यादि चेक की। उन्होंने कहा, राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कम टर्न-अप पर कार्मियों से सवाल-जबाव किए। उल्लेखनीय है कि विशेष राजस्व संग्रह अभियान पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त 14 जनपदों में गत 01 अक्टूबर से चलाया जा रहा है, जो 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत प्रत्येक विद्युत बकायेदार से राजस्व वसूली सुनिश्चित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें