निरंकारी मिशन के तहत सत्संग के रूप में मनाया गया मानव एकता दिवस

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। शहर के महात्मा गाँधी कन्या इंटर कॉलेज में निरंकारी मिशन के तहत सत्संग के रूप में मानव एकता दिवस मनाया गया। जिसमें निरंकारी मिशन के संत एवं मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन सागर ने अध्यक्षता करते हुए सत्संग में कहा कि 24 अप्रैल सन 1980 में बाबा गुरुबचन सिंह एवं गुरु के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह ने मानवता की खातिर अपने प्राणों का बलिदान देकर मानवता को जिन्दा रखा। पूरन सागर ने अपने प्रवचनों में कहा कि मानवता की इस मिसाल को जिन्दा रखने के लिए निरंकारी मिशन के चौथे गुरु बाबा हरदेव सिंह ने सन 1986 ईश्वी में रक्तदान करके समस्त मानव जाति को सन्देश दिया कि ‘खून मनुष्य की नाड़ियों में बहे नाकि नालियों में’ ताकि इस संसार में मानवता कायम रह सके। आज पूरे भारत वर्ष में मानव एकता दिवस के अवसर पर लगभग 250 रक्तदान शिविर लगाकर 40 हजार से लेकर 50 हजार यूनिट ब्लड कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा है जो जरुरत मंन्दों के लिए जीवन दायी बनेगा।सत्संग में आये सभी श्रद्धालुओं को लंगर भी खिलाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी, सेवादल इंचार्ज अशोक कुमार ओवराय, पूरन सागर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश (एम.एस.ए.), केशियर नन्दलाल निरंकारी, शिक्षक जगदीश सहगल, विजय कुमार, रामबाबुलाल सैनी, मंजीत सिंह, डॉ.वी.के. सिंह,ईश्वर दयाल, आरती सिंह (सेवादल), रेखा रानी, अनीता ओवराय, नीलम वर्मा, अनीता आईसी, निर्मला सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें