मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन डाॅयलिसिस यूनिट का मौके पर जाकर किया निरीक्षण

  • निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी करने पर होगी कार्यवाही – मंडलायुक्त

मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा अमित गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन डाॅयलिसिस यूनिट का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी करने पर मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमि. के अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, डीपीआर के अनुसार मसाला, सरिया, ईंट का प्रयोग किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे मसाले की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्वालिटी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई, कार्यों की गुणवत्ता खराब पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के अभियंता भी जिम्मेदार होंगे।

     मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा संचालित निर्माण कार्यों का सही ढंग से सुपरविजन नहीं किया जा रहा है, डाॅयलिसिस यूनिट में प्रयोग किये जा रहे मसाले में मानकों की अनदेखी की गयी है, चिनाई के बाद सही ढंग से तराई भी नहीं की है, जिस कारण मसाला उखड़ रहा है। उन्होने कई स्थान पर प्रयोग किये गये मसाले को खोदकर उसकी गुणवत्ता स्वयं चैक की। उन्होने जानकारी करने पर पाया कि डायलिसिस यूनिट निर्माण हेतु अभी प्रथम किस्त के रूप में 13.64 लाख रू. अवमुक्त हुआ है जिसके सापेक्ष 12.28 लाख रु. की धनराशि निर्माण कार्य के लिये दी जा चुकी है।

        निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ऋषिराज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण परवेज अहमद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी.पी.शुक्ला आदि उपस्थित रहे।  

खबरें और भी हैं...