
अर्मापुर नहर पट्टी से 4 लेन नया मार्ग जोड़ेगा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे को : मंडलायुक्त
ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं इसी क्रम में डॉ राजशेखर मंडलायुक्त कानपुर मंडल देश प्रदेश के अन्य शहरों के लिए कानपुर से फ़ास्ट कनेक्टिविटी यातायात हेतु काफी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं डॉ राजशेखर का मानना है कि फ़ास्ट कनेक्टिविटी यातायात मार्गों की उपलब्धता से कानपुर के औद्योगीकरण को बड़ा बल मिलेगा
इसके लिए वह निरंतर उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा कर रहें हैं इसी क्रम में और आगे बढ़ते हुए लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे को पनकी नहर पट्टी के रास्ते एक नया 4 लेन मार्ग बनाकर इसको जोड़ने के प्रस्ताव के साथ नीरज श्रीवास्तव ने यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी को योजना के संदर्भ में विस्तार से बताया था डॉ राजशेखर ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाये जाने के लिए एक कमेटी गठित की इस कमेटी ने डॉ राजशेखर के निर्देशन में आज अर्मापुर नहर से इसका निरीक्षण किया_










