गोरखपुर। महानगर के एक होटल में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में आरोपी छह पुलिसवालों को गोरखपुर जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया हैं, 26 फरवरी को नई दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में उनकी पेशी होगी, सोमवार की भोर में चार बजे के करीब भारी सुरक्षा के बीच मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी दारोगा जगत नारायण सिंह व अक्षय मिश्रा और अन्य पुलिसवालों को तिहाड़ जेल के लिए रवाना किया गया हैं, घटना के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही वे गोरखपुर जेल में ही थे, वहीं जेल शिफ्ट होने के चलते ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं, ऐसे में सभी छह आरोपित पुलिसकर्मियों को 26 फरवरी को दिल्ली सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसी के साथ ही इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई शुरू होगी।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में होंगे शिफ्ट
गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई अपनी चार्जशीट सौंप चुकी है, सीबीआई कोर्ट ने आरोपित पुलिसकर्मियों को तिहाड़ शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी थी, लेकिन पिछले शनिवार को पहली बार आरोपित दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे, इस दौरान मारे गए कारोबारी मनीष गुप्ता के परिवारवालों के अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम भी कोर्ट पहुंची थी। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता के वकील केके शुक्ला ने बताया कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पहले इस संदेह को दूर किया कि आरोपी पुलिसकर्मी गोरखपुर जेल में नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही शिफ्ट किया जाएगा।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले से ही इसके लिए आदेश जारी कर चुका था कि आरोप है, कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में आधी रात को घुसे पुलिसकर्मियों ने हत्या कर दी थी, मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए थे, वह यहां रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे, आरोप है कि चेकिंग के नाम पर घुसी पुलिस ने विवाद के बाद मनीष को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उनकी मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए थे।