
नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर ( Sanjay Manjrekar ) ने एकबार फिर से विराट कोहली ( Virat Kohli ) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) में काफी समानताएं हैं। मांजरेकर ने कहा है कि इमरान खान जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team ) के कप्तान थे तो उस वक्त वो मैच जीतने के लिए नए रास्ते खोज लेती थी, भले ही टीम हार की कगार पर रही हो।
India under Virat in NZ reminds me of Pakistan under Imran. Strong self belief as a team. Pakistan under Imran found different ways of winning matches, often from losing positions. That only happens when the self belief is strong.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 3, 2020
संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर कही ये बात
Find of the T20 series in NZ for me is the ‘batsman keeper’ K L Rahul. Absolutely brilliant!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 3, 2020
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में भारत की शानदार जीत पर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा. “न्यूजीलैंड में विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मुझे इमरान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की याद दिला दी। दोनों टीम में मजबूत रूप से आत्म-विश्वास भरते हैं। इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भले ही हार की कगार पर हो, लेकिन वह मैच जीतने के नए रास्ते तलाशती थी।”
Samson & Pant… the next batting brigade of India obviously have the skill & the power game they just need to infuse a small dose of Virat’s batting ‘smarts’( mind) into their game.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 3, 2020
भारत ने 5-0 से किया न्यूजीलैंड का सफाया
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।