
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। क्षेत्र के कस्बा बिसाबर के गांव विधीपुर पुल के पास नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल जलमग्न हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। किसानों को फसल पर इसका दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है। बता दें कि बिसाबर पचावरी नहर के पुल के नीचे काफी कचरा एकत्रित हो गया था। जिससे पानी का बहाव एक तरफ का तेज हो गया, जिस वजह से पटरी कट गई। किसानों का आरोप है कि सिंचाई, नहर विभाग की लापरवाही से हर बार किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। किसानों की मूंग, अरहर, बाजरा, चरी की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। वहीं एक मकान में भी पानी घुस गया, जिससे उसकी दीवार भी गिर गई और पशुओं के लिए लाया गया भूसा भी खराब हो गया। पानी भरने से किसान सुग्रीव सिंह की सात बीघा चरी बहादुर सिंह, मोरध्वज, मोहन सिंह, हरि सिंह, डॉ प्रेमपाल, बलवीर, संतोष, देवेन्द्र, घनेन्द्र, नवाब, छत्रपाल, भगवती प्रसाद, अमर सिंह, हरवीर सिंह आदि का भी काफी नुकसान हुआ है।
वहीं किसानों का यह भी कहना है कि अगर अधिकारी समय से नहर को साफ कराते रहें, तो हम लोगों का नुकसान कभी ना हो। लेकिन लापरवाह अधिकारी कभी भी ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण हम किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है।













