मुस्लिम फंड सहित अनेक संगठनों ने कांवरियों की सेवा के लिए पलक पावडे बिछाए


गंगा जमुनी तहजीब की पेश की अनूठी मिसाल


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।मुस्लिम फंड नजीबाबाद, हिमालयन कंस्ट्रक्शन, व्यापार मंडल एवं नागरिक एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कावर्ती सेवा शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजा भारतेंदु सिंह ,एसडीएम विजय वर्धन , पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह,पूर्व चेयरमैन मुज्जम खान एडवोकेट, प्रबंधक काजी एच आई जकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया अतिथियों ने शिव भक्तों की सेवा करने पर मुस्लिम फंड के प्रयास को सराहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार मार्ग पर स्थित होटल इंद्रलोक में तीन दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया ।शिविर में शिव भक्तों के खाने, चिकित्सा जलपान एवं टेलीफोन तथा ठहरने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खां एडवोकेट की अध्यक्षता, नसीमआलम एडवोकेट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में राजा भारतेंदु ने शिव की सेवा को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया ।उधर एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने कहा कि नजीबाबाद कि इस गंगा जमुनी तहजीब को मैं सलाम करता हूं । उन्होंने कहा कि अपनी सर्विस के कार्यकाल में ऐसी गंगा जमुनी सद्भावना का जो मेल यहां देखा है वह कहीं देखने को नहीं मिलता है ।उन्होंने मुस्लिम फंड के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से देश की एकता अखंडता और भाईचारे को बल मिलता है।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल राधेश्याम ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने मुस्लिम समाज द्वारा सेवा भाव से किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा कांवड़ सेवा सेवा शिविर कहीं नहीं देखा ।नगर नजीबाबाद की गंगा जमुनी तहजीब के चलते यहां की जनता हर त्योहार आपसी सद्भावऔर प्रेम भाव से मना कर एक मिसाल कायम करती है।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयरमैन मौज्जम खा एडवोकेट ने कहा कि हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान के बंटवारे की खूबसूरत आंखें हैं। उन्होंने कहा कि नजीबुद्दोला की बसाई यह नगरी पूरी दुनिया में अपनी एकता और भाईचारे के लिए मशहूर है। इसके अलावा कार्यक्रम को पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद राजा भारतेंदु सिंह , इंजीनियर मोअज्जम खान, कपिल सर्राफ, वरिष्ठ पत्रकार इकबाल हिंदुस्तानी गो प्रेमी मेहता, इकबाल फारूकी, काजी आसिफ अली मुत्ताकी , अल्ताफ रजा , वसीम बारी चेयरमैन नगर पंचायत सहानपुर मेराज अहमद आदि ने भी संबोधित
करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आरसी प्रेम, सौहार्द को बढ़ावा मिलता है साथ ही नगर की गंगा जमुनी तहजीब भी बरकरार रहती है। इस अवसर पर मुस्लिम फंड के एमडी जी एच आई जकी ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुस्लिम फंड की ओर से कांवड़ शिविर में अपनी सेवा दे रहे हैं मोहम्मद कासिम, एजाज अहमद, मोहम्मद जाकिर ,मोहम्मद सालिम आदि को पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोहसिन खान एडवोकेट ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खान एडवोकेट व संचालन नसीम आलम एडवोकेट ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें