गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक की उपस्थिति में कई लोगों ने थामा सपा का दामन

अयोध्या – चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जहां पर  जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीट गोसाईंगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार व पूर्व विधायक अभय सिंह के द्वारा विभिन्न दलों से सपा में भारी संख्या में समर्थकों को शामिल कराकर इतिहास रचने की तैयारी जोरों पर हैआज पुनः उसी कड़ी में सपा प्रत्याशी अभय सिंह द्वारा जहाँ पिछले कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न दलों व संवर्गों से हजारों  लोगों को पहले ही शामिल कराया जा चुका है वहीं आज फिर क्षेत्र की आलापुर ग्रामसभा में अतुल सिंह के प्रयास से सैकड़ों लोगों को पुनः अभय सिंह के समर्थन में समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया।
विभिन्न दलों को छोड़ सपा में शामिल होने वालों में अजय विश्वकर्मा, फूलचंद निषाद,रामभवन निषाद, मुरली निषाद, कोदई निषाद,मुन्नीराम निषाद, शिवप्रसाद निषाद, संतराम निषाद,सुनील यादव, रमेश यादव, रामनयन यादव,सुरेश यादव, रामजनम यादव आदि ने जहां भाजपा छोड़ सपा का दामन थामा वहीं पर बसपा से राजेन्द्र हरिजन, देवसरन हरिजन, चंद्रिका हरिजन,दशरथ हरिजन,ब्रह्मादीन हरिजन, रामस्वारथ हरिजन,राकेश हरिजन,विनोद हरिजन,रघुनाथ हरिजन व श्रीगोविन्द सपा में शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

4 + 3 =
Powered by MathCaptcha