
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान मैं विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर आयोजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनपी सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन अपने आप में बहुत बड़ा संदेश देता है। आज के परिवेश में मानव समाज को पर्यावरण संतुलन और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपनी जीवन शैली को अपनाना होगा। मिशन लाइफ का तात्पर्य लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट पर्यावरण से समाज से बनाकर स्वयं को संरक्षण के कार्यक्रम में लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। भौतिक संसाधनों का समुचित और संयमित प्रयोग भी इस दिशा में किया जाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इस मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे-छोटे उपायों से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना है। इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई डॉ शैलेंद्र पाल सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई डॉ अनिल राजपूत के निर्देशन में स्वयं सेवकों तथा सम सेविकाओं द्वारा रैली, पौधारोपण, कॉलेज परिसर को पॉलिथीन से मुक्त हेतु कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रो. परमिल कुमार, प्रो. गुरप्रीत सिंह, डॉ. दीपक त्रिपाठी .मुस्कान परवीन ,सना परवीन, अंकेश, शालू रानी, चारु रानी, साक्षी, दीक्षा ,गौरव कुमार ,राजकुमार, रोहन, अमन कुमार, मोहम्मद अकरम आदि का सराहनीय योगदान रहा।